वक़्त ने मेरा सब कुछ छीन लिया था …
बेबस सी… कुछ ना बोल पायी बस आंसुओं की ही आवाज़ सुनाई दे रही थी….
गुस्सा बहुत आयी .. लेकिन बोल ना पायी क्योंकि वक़्त मेरे से ज़्यादा ताकतवर था…
आज मैं लिख के बता रही अपनी कहानी …
हे ! वक़्त तूने सब छीन तो लिया था पर मेरा हुनर नहीं छीन पाया | @surbhisays