चकाचौंद रोशनी मे अन्धेरा और बन्द आँखो मे उजाला बहुत है ,

जुबान मे मुस्कुराहट और दिल मे गम बहुत है ,

जन्म देने मे दर्द और मौत मे सुकून बहुत है ,

यही दुनिया है जनाब ,

यहाँ जो अदृश्य है , वही सच है। @surbhisays