बरकरार उम्मीदें , निष्ठावान है ,
बेकरार मुरादें , ऊर्जावान है ,
हठीली , जिद्दी , भिन्न – भिन्न प्रश्न ,
अड़ियल , सिद्धि , उत्तर से पूर्व जश्न ,
कि
खाली हाथ ना लौटेंगे ,
निश्चय साथ परचम लूटेंगे !
ना , काश सुनाई नहीं देता ,
हाँ , प्रकाश , शहनाई दिखाई देता !
मैंने पूछा उम्मीद से , ” संदेह की सुगंध आती है!”
हँस कर बोला ,
“मुश्किल से जागा है हारा हुआ विश्वास ,
सर झुका के रहेगा ये संदेह , जिधर हो सकारात्मकता का वास।” @surbhisays