मुट्ठी बराबर दिल ,
भावनाओं का बिल ,
एहसासों का उतार चढ़ाव ,
प्यार का ठहराव बढ़ाव ,
उत्साहित मन ,
चेहरा सन्न ,
डर की लहर ,
तेज दौड़ती उम्मीदों की सहर ,
इज़हार का सुनहरा मौका ,
लेकिन आँसुओं में तैरती , नफ़रत की नौका !
पवित्रता का कत्ल ,
कोशिशें दफ़न !
सन्नाटा … गूँजती धड़कन ,
प्रश्नन… क्यूँ भगवन ? @surbhisays