वादे थे सबके साथ ना छोड़ने के ,

देखो आज आँसू ही हाल पूछते है ,

गूंजती धड़कने , सिसकती साँसें ,

देखो आज आँसू ही हाल पूछते है ,

जिसे चाहो , वही दूर हो जाता , और ऐसे मेरा आत्मविश्वास भी मुझसे कह जाता कि ,

“देखो आज आँसू ही हाल पूछते है , “

सवाल है दिल में

कि क्या खुशियाँ भी रहती नसीब के बिल में !

नम रहता सिरहाना मेरा ,

अंधेरे की बात है ,अंधेरे तक रहने देना ,

टूट चुके है हर ज़ज्बात मेरे ,

लेकिन हर बार

इन कांपते हाथों को थाम लेते

बुढ़ी माँ के प्यार के बसेरे । @surbhisays

Leave a comment